इस वार्ड के निवर्तमान पार्षद भी हैं शंपी तागरा
वार्ड 15 में पार्षद पद की प्रत्याशी कोमल ने इस वार्ड के बागड़ी मोहल्ले में अपना चुनाव कार्यालय खोला है। चुनाव कार्यालय शंपी तागरा की अध्यक्षता में खोला गया। शंपी तागरा इस वार्ड से निवर्तमान पार्षद हैं तथा इस वार्ड की प्रत्याशी कोमल के चुनाव की बागडोर संभाले हुए हैं। कोमल शंपी तागरा के भाई की पत्नी है।
शंपी तागरा ने बताया कि बागड़ी मोहल्ले के नागरिकों ने मांग की थी कि यहां उनका चुनाव कार्यालय होना चाहिए। इसीलिए यहां चुनाव कार्यालय खोला गया है। तागरा का कहना है कि उन्हें इस अवसर पर मौजूद नागरिकों ने भरपूर समर्थन का भरोसा भी दिलाया।
शंपी का कहना है कि वे दो योजनाओं से पार्षद हैं। वार्ड में उन्होंने बहुत अधिक विकास कार्य करवाएं हैं। ऐसे में उन्हें वार्ड से भरपूर समर्थन मिल रहा है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews