27 दिसंबर तक चलेगा टोल फ्री आंदोलन

  • खेड़ी गांव से भेजी राहत सामग्री

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को महम के किसानों ने मदीना टोल प्लाजा को फ्री करवाया तथा आम जनता के लिए टोल को फ्री रखवाया। टोल फ्री कार्यक्रम 27 दिसंबर तक चलेगा।

जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि धरना कार्यकम की अध्यक्षता किसान नेता प्रेम सिंह सिवाच व रामफल सीसर ने की। संचालन बलवान सिंह ने किया।

प्रकाश चंद्र, कोषाध्यक्ष सत्यरूप किशनगढ़, विक्रम,  बलवान सिंह, सोमनाथ गिरोत्रा तथा अनिल शर्मा महम ने भी किसानों को संबोधित किया।

खेड़ी के किसानों ने भेजी खाद्य सामग्री

कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे किसानों के लिए राहत व खाद्य सामग्री भेजने का सिलसिल जारी है। शुक्रवार को महम चौबीसी के गांव खेड़ी के ग्रामीणों ने किसानों के लिए राहत व खाद्य सामग्री दिल्ली भेजी। किसान धर्मबीर, लाला फौजी, प्रदीप फौजी, कालू खेड़ी, सतीश व सुमेर सिंह ने बताया कि खेड़ी गांव की ओर से आंदोलन को पूरा समर्थन है।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *