सौ मीटर दौड़ में प्रीति ने पाया पहला स्थान
गांव निंदाना में राठी स्पोर्टस एकेडमी के सौजन्य से सौ मीटर, दौ मीटर रेस के अतिरिक्त लंबीकूद तथा ऊंची कूद की प्रतियोगिताएं हुई। महंत बागनाथ ने विजेतओं को पुरस्कृत किया। खेलों का संचालन एकेडमी के संचालक सूरजमल राठी ने किया।
ये रहे परिणाम
सौ मीटर दौड़ में प्रीति ने पहला, निधि ने दूसरा तथा अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ में खुशी पहले, सोनिया दूसरे तथा प्रिया तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में अमित ने पहला, शुभम ने दूसरा तथा सन्नी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में रोहित ने पहला, नवीन ने दूसरा तथा अंशू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पंचायत तपा प्रधान सूरजमल राठी, राजबीर, मनजीत राठी, विक्की, अमित, सचिन नहरा आदि उपस्थित रहे।
for more updates
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews