प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने की प्रशंसा
अंकुश भैणीसुरजन को भारतीय किसान यूनियन का हलका युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश गुरनाम सिंह चढूनी ने भी अंकुश की मेहनत की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है की किसान आंदोलन के दौरान अंकुश ने कड़ी मेहनत की है। उनकी मेहनत को देखते हुए अंकुश को यह जिम्मेदारी दी है। उन्होंने अंकुश का सहयोग करने की अपील की है।
अंकुश को यह जिम्मेदारी सिंघु बॉर्डर दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने यूनियन नेताओं से बातचीत के बाद सौंपी है।
किसानों के हित में कार्य करूंगा
अंकुश ने कहा है कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत से निभाने का प्रयास करेंगे। किसानों के हितों के लिए कार्य करेंगे। अंकुश का कहना कि किसान यूनियन के निर्देशों के अनुसार निष्ठा से कार्य करेंगे।अंकुश का कहना है कि वे किसान यूनियन में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक बढ़ाने का प्रयास भी करेंगे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews