मेहंदी प्रतियोगिता में मोखरा की निशा रही प्रथम
- बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट में बंलभा की दीक्षा ने पाया पहला स्थान
- स्लोगन लेखन में मोखरा की पायल रही प्रथम
बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को महम में सीडीपीओ कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम में मेहंदी रचाओ, स्लोगन लेखन तथा बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं हुई। अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी ने की। सीडीपीओ सुमन भी इस अवसर पर उपस्थित रही।
ये रही विजेता
मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में मोखरा की मोखरा की निशा ने पहला तथा अंजू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महम की भारती तीसरे स्थान पर रही।
स्लोगन लेखन में मोखरा की पायल पहले तथा भराण की निधि दूसरे स्थान पर रही। किशनगढ़ की नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में बलंभा की दीक्षा पहले सैमाण की रजनी दूसरे तथा सीसर की प्राची तीसरे स्थान पर रही।

महिलाएं जागरुक हों-बिमलेश कुमारी
कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए। बेटियों की पढ़ाने की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। सीडीपीओ सुमन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ये रही उपस्थित
इस अवसर पर सुपरवाइजर बबीता, पूनम, अलका, प्रीति, निर्मला, तथा संजू भी उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews