बहुअकबरपुर थाने में हुआ मामला दर्ज
महम
महम चौबीसी के गांव मोखरा के एक किसान की बाइक उसके खेत से ही चोरी हो गई। किसान बाइक को खेत के पास ही सड़क पर खड़ी करके खेत में काम करने के लिए चला गया था।
गांव मोखरा के श्यामपाना निवासी बिरेंद्र पुत्र हरदेवा ने पुलिस को शिकायत दी है कि सुबह अपने खेत में काम करने गया था। उसने अपनी बाइक नम्बर एचआर-15सी-3254 खेत के पास ही लाहली वाली सड़क पर खड़ी कर दी थी।
बिरेंद्र का कहना है कि सवा दस बजे उसका बेटा खेत में था। उसने बाइक को सड़क पर खड़े देखा था। उसके बाद खेत में काम करने के बाद वे 11 बजे सड़क पर आए तो बाइक नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर बाइक को चुरा कर ले गया। बहुअकबरपुर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews