निंदाना के युवक पर आरोप
महम
महम चौबीसी विधान सभा क्षेत्र के गांव लाखनमाजरा के युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने शिकायतकर्ता युवक को हथियार की वीडियो भेज कर डराया है।
लाखनमाजरा के युवक लक्ष्य पुत्र अनिल कुमार ने लाखनमाजरा पुलिस को शिकायत दी है कि उसे 20 सितंबर की देर शाम लगभग आठ बजे जान से मारने की धमकी दी गई है। लक्ष्य ने धमकी देने वाले युवक को कार्तिक पुत्र राजेश के रूप में नामजद किया है।
लक्ष्य का कहना है कि धमकी देने वाले युवक से उसका कोई लेना देना नहीं है। उसे इंस्टाग्राम पर हथियारों तथा वीडियो के साथ डराया गया है। लक्ष्य ने कहा है कि धमकी देने वाले युवक को किसी ने बहकाया है कि लक्ष्य ने उसके बारे में कुछ कहा है। जबकि लक्ष्य ने उसके बारे में कुछ भी नहीं कहा।
लाखनमाजरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews