प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का किया आह्वान
महम
राजकीय माध्यमिक विद्यालयए ईमलीगढ महम के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान को बल देने तथा प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई । रैली का शुभारंभ स्कूल के मुख्याध्यापक अशोक कुमार ने किया।उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारें स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं। हम सबका भी दायित्व बनता है कि अपने आस.पास के स्थानों को साफ रखें।उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग हम सबके लिए घातक है हमें इसके प्रयोग से बचना चाहिए।
कला अध्यापक सुभाष चंद्र ने बताया कि बच्चों द्वारा स्वचछता पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। उन्होंने बताया कि रैली के समय बच्चों के हाथों में प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने तथा स्वचछता के स्लोग्न लिखी तख्तियां थी । बच्चों ने स्कूल के पास स्थित अशोक नगर व ईमलीगढ की मुख्य गलियों से रैली निकाली तथा नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews