गेट पर लगाया ताला
- प्राचार्य ने कहा प्रदेश स्तर का मसला
राजकीय पोलटैक्निक कालेज महम के विद्यार्थियों ने ऑफ लाइन परीक्षा की मांग की है। विद्यार्थियों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया। मंगलवार को गेट पर ताला जड़ दिया। विद्यार्थियों को कहना है कि वे उनकी तैयारी ऑनलाइन परीक्षा की है। उन्हें पढ़ाया भी ऑनलाइन ही गया है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
अब मार्च की परीक्षा ऑफ लाइन करवाने की घोषणा कर दी गई है। विद्यार्थियों का कहना है कि प्रश्रों में बदलाव किया गया है। छोटे प्रश्रों की बजाय बड़े प्रश्र पूछे जा रहे हैं। जबकि पूरे वर्ष छोटे प्रश्रों के हिसाब से ही पढ़ाई करवाई गई है। सेशनल भी ऑनलाइन ही लिए गए है।
अब विद्यार्थियों के लिए ऑफ लाइन परीक्षा देना मुश्किल होगा। विद्यार्थियों को बड़े प्रश्रों के उत्तर देना भी मुश्किल होगा।
इधर कालेज के प्राचार्य दलजीत सिंह का कहना है कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा को ऑफलाइन करवाना तय किया गया है। यह पूरे प्रदेश का मसला है। तकनीकी शिक्षा विभाग स्तर पर ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews