विधायक बलराज कुंन्डू ने दिए दो लाख रुपए
- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देश पर पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने भी दिए दो लाख रुपए
- विधायक ने दीपक नेहरा की पत्नी को नौकरी तथा बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करने की भी की घोषणा
गांव निंदाना बैंसी के किसान शहीद दीपक नहरा के परिवार को विधायक बलराज कुन्डू ने अपनी तरफ से दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है। कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देश पर विधायक आनंद सिंह दांगी ने भी किसान शहीद के परिवार को दो लाख रुपए की राशि भेंट की। युवा किसान दीपक नेहरा की गुरुवार को प्रार्थना सभा थी। गुरुग्राम के नगरनिगम पार्षद रणबीर सिंह राठी ने भी दीपक के परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि भेंट की।
दीपक नहरा पांच फरवरी को टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के लिए लकड़ियां उतारते हुए घायल हो गया था। लगभग 28 वर्षीय दीपक ने आठ फरवरी को पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया था। दीपक मूल रूप से गांव निंदाना का निवासी था। कुछ साल से उसका परिवार गांव बैंसी में रहता था।
दीपक को गांव निंदाना की शहीद पार्क में संस्कार किया गया था। गांव की ओर से दीपक को किसान शहीद का दर्जा दिया गया था।
शुक्रवार को हुई प्रार्थना सभा में काफी संख्या में ग्रामीणों, विभिन्न राजनेताओं तथा जनप्रतिनिधियों ने दीपक को श्रद्धाजंलि दी। विधायक बलराज कुन्डू ने दीपक की पत्नी को कुन्डू द्वारा लड़कियों के लिए लगाई गई बसों में नौकरी देने की घोषणा भी की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा है कि वे दीपक के दोनों बच्चों की शिक्षा का खर्च भी वहन करेंगे। पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने भी दीपक को श्रद्धाजंलि देते हुए हरसंभव सहायता देने का वादा किया है।
प्रार्थना सभा मे पूर्व विधायक बलवंत मायना, नफे सिंह, एडवोकेट सतबीर नेहरा, सन्दीप नेहरा तथा बलवान खरक आदि उपस्थित रहे।
दीपक नहरा पर पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें https://24cnews.in/youth-from-bainsi-nindana-died/