घबराएं नहीं स्थिति नियंत्रण में हैं, लगा हुआ है प्रशासन-डीसी

डीसी व एसपी ने किया महम के सामान्य अस्पताल का दौरा
महम के चार गांवों को करवा चुके हैं सर्वे
ज्यादा चिंता की बात नहीं है
जनकारी मिलते ही प्रशासन करता है कार्रवाई
महम

रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने शुक्रवार को महम के सामान्य अस्पताल का दौरा किया। कोविड-19 से संबंधित सुविधाओं, परिस्थितियों तथा प्रशासनिक प्रयासों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ एसपी राहुल शर्मा भी थे।
डीसी ने इस अवसर पर कहा कि घबराएं नहीं, सावधान रहें। महम के गांव फरमाणा, खरकड़ा तथा मोखरा का सर्वे करवाया जा चुका है। टिटौली में समस्या थी। वहां कन्टेन्मैंट जोन बना दिया गया है। अस्पताल की सीएमओ डा. शिवानी ने डीसी को अस्पताल की सुविधाओं के बारें में जानकारी दी। डीसी ने बताया कि किसी भी एक सिलेंडर के खत्म होते ही तुरंत उसे भरवा लें। डीसी ने लाॅकडाऊन की स्थिति का जायजा भी लिया।
कोविड केयर सैन्टर में डाक्टर व आक्सीजन की सुविधा नहीं होगी
महम के सांई सैन्टर में कोविड केयर सैन्टर के बारे में डीसी का कहना है कि कोविड केयर सैन्टर केवल आईसोलेशन सैन्टर होता है। उन लोगों के लिए जिनके घरों में आईसोलेट होने की व्यवस्था नहीं होती। वहां डाक्टर तथा आक्सीजन की सुविधा नहीं होती। हालांकि आगे हालातों के अनुसार जो भी उचित होगा निर्णय लिया जाएगा।

ठेके के कर्मचारियों के बारे में ली जानकारी
डीसी ने कहा अस्पताल के ठेके के कर्मचारियों को वेतन ना मिलने की जानकारी भी ली। डा. शिवानी ने बताया कि बजट ना आने के कारण इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाइ की जा रही है। ध्यान रहे कि वेतन न मिलने के कारण शुक्रवार को ही कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया था।

महम की सभी आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *