एक एटीएम से चुराए 19 हजार रुपए
महम की एक दुकान से चुराया था गैंस सिलेंडर
दूसरे एटीएम में मिला सिलेंडर
24सी न्यूज
गांव किशनगढ़ में सोमवार की रात को बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया। एटीएम में 19 हजार रुपए थे। बदमाशों में महम के थाना रोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। यहां वो वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम के सामने किशनगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर एटीएम से 19 हजार रुपए की नकदी चुराई गई है।
दुकान से चुराया सिलेंडर
संभावना है कि चोरों ने महम में कालेज रोड़ स्थित एक दुकान से गैंस सिलेंडर चुराया। यह सिलेंडर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम पर मिला है। यहां बदमाश एटीएम तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। किशनगढ़ में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश ही एसबीआई के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने वाले हो सकते हैं। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।