पड़ोसी युवक पर आरोप
24सी न्यूज़, सुनील खान
महम
फरमाना खास गांव में नौंवी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर ही है।
पीड़िता की माँ का कहना है कि उसकी तीन लड़की तथा एक लड़का है। वह अपने परिवार के साथ देर रात अपने घर पर सो रही थी। रात करीब 1:00 बजे आंख खुलने पर देखा चारपाई पर उसकी बेटी नहीं थी। तलाशने निकले तो पड़ोस वाले मकान से चिल्लाने की आवाज आई। जब मेरे पति वहां पहुंचे तो आरोपी युवक उसकी बेटी का मुंह दबा हुये था।
उन्हें देख कर आरोपी लड़की को छोड़कर भाग गया।पीड़िता ने उसकी माँ को बताया कि आरोपी 15 दिन से आते जाते उसके साथ छेड़खानी व जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी जबरदस्ती उसे अपने घर ले गया।थाना प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि छात्रा की माँ के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी की तलाश की जा रही है।