आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
जोगेन्दर रल्हन, शिक्षा संवादाता
महम
सीनियर सेकंडरी परीक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों के लिए सेंट्रल सैक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस स्कीम के लिए पात्र छात्र,छात्राओं की सूची बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के अनुसार सभी वर्ग के छात्र, छात्राओं जिनके माता-पिता की वार्षिक आय आठ लाख रुपये तक है ऐसे छात्र-छात्राएं स्कीम में आवेदन करने के पात्र हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि सभी संबंधित पात्र छात्र-छात्राएं कॉलेज में दाखिला लेने उपरान्त बोर्ड वैबसाइट www.bseh.org.in पर क्लिक करके उपलब्ध कराई गई अस्थायी चयनित मैरिट सूची से अपना रोल नम्बर प्राप्त करके नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ReplyForward |