चांदी गांव का मामला
महम
गांव चांदी में अपने खेत में पराली की रखवाली कर रहे एक युवक पर गांव के ही कई व्यक्तियों पर हमला करने का आरोप है। ग्रामीण मनोज कुमार पुत्र ईश्वर सिंह ने लाखनमाजरा पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह हुनमान मंदिर के पास अपनी पराली की रखवाली कर रहा था।
वहां आकर विजय पुत्र चंद्र, संदीप पुत्र शमसेर, भोलू पुत्र रामू, राजू पुत्र बाला व रामकुमार ने उसकी पिटाई की। साथ लगते डेरे के बाबा ने उसे अपने डेरे में ले जाकर बचाया।
कुछ देर बाद वहां कुछ और लोगों को बुला लिया गया। इनमें प्रवीण पुत्र शमसेर, सन्नी पुत्र डीडी, अक्षय पुत्र राजू, सुरेंद्र पुत्र शमसेर तथा सन्नी व अक्षय तथा आठ-दस अन्य ने आकर उसे जान से जान से मारने का प्रयास किया। उस पर लोहे के सरियों आदि से हमला किया गया।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews