निंदाना के रविंद्र से धोखे से ठगी रकम
महम
ऑन लाइन ठगी की वारदात बंद नहीं हो रही हैं। साइबर अपराधी लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार वारदातों के बावजूद ऐसे अपराधी किसी ना किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना ही लेते हैं। ताजा मामला महम थाना क्षेत्र के गांव निंदाना का है। निंदाना के एक ग्रामीण से लाटरी निकलने का झांसा देकर 68 हजार रुपए ठग लिए।
निंदाना के रविंद्र पुत्र शिलक राम ने महम पुलिस को बयान दर्ज करवाया है कि उसके पास फोन आया कि उसकी 25 लाख रुपए की लाटरी लग गई है। इसके लिए उसे आठ हजार रुपए जमा करवाने होगे। इस झांसे में उसने अपने खाते से उन्हें आठ हजार रुपए दे दिए। उसके बाद उसे बातों में उलझाकर उससे एक बार 25 हजार रुपए तथा फिर 35 हजार रुपए भी ले लिए गए।
इसके बाद भी ठग उससे और पैसे भी अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहते रहे। उससे बाद यह कहा जाने लगा कि वो 20 हजार रुपए और दे दे उसके सारे पैसे वापिस कर दिए जाएंगे।
रविंद्र का कहना है कि उसे ठगी का अहसास होने के बाद और रकम उनके खाते में ट्रांसफर नहीं की।
पुलिस ने रविंद्र के बयान पर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews