वार्षिक एनसीसी शिविर में स्कूल के 25 एनसीसी कैडेट्स हैं शामिल
महाराजा अग्रसेन स्कूल महम के विद्यार्थी सैनिक बनने के गुर सीख रहे हैं। स्कूल के 25 एनसीसी कैडेट्स प्रथम हरियाणा बटालिन एनसीसी के वार्षिक शिविर में भाग ले रहे हैं। यह शिविर पुलिस प्रशिक्षण कालेज सुनारियां में चल रहा है।
स्कूल के प्राचार्या सीमा सहगल ने बताया कि इस शिविर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 719 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर में कमान अधिकारी कर्नल एसके बिजारणिया और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल श्योराण की देखरेख में कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कैडेट्स को मेजर दीन राम, 21 अन्य प्रशिक्षक तथा 12 शिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। अग्रसेन स्कूल के एनसीसी कैडेट्स के दल का नेतृत्व सीटीओ शमसेर सिंह कर रहे हैं। स्कूल के एनसीसी अधिकारी एक्स सूबेदार मेजर ओनरेरी कैप्टन संजय गोयत हैं। अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गोयल तथा प्रबंधक अनिल गोयल ने शिविर में भाग ले रहे कैडेट्स को शुभकामनाएं दी हैं।
कैडेट्स को तनाव प्रबंधन, ड्रिल, पीटी, हथियार चलाने, फायरिंग करने तथा सेना से संबंधित अन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही कैडेट्स को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए उन्हें व्यवाहरिक ज्ञान एवं अन्य विषयों की जानकारी भी दी जा रही है। उन्हें समझाया जा रहा है कि किस प्रकार राष्ट्र निमार्ण मंे अपना योगदान दे सकते हैं। शिविर का उद्देश्य युवाओं में चरित्र निर्माण, नेतृत्व के गुण, अनुशासन, धर्म निरपेक्षता का दृष्टिकोण तथा सहास की भावना को विकसित करना भी है। युवाओं को सशस्त्र सेनाओं में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews