पंचायत प्रतिनिधियों ने किया नेहरा का सम्मान

  • शनिवार को महम पहुंचे हैं अंकित नेहरा
  • अंकित नेहरा ने पेश की संस्कृति व संस्कारों की मिसाल कायम
  • हिसार जिले के सुंडावास के हैं अंकित नेहरा

हिसार जिले के सुंडावास गांव के अंकित नेहरा का आज महम पहुंचने पर नेहरा खाप, महम चौबीसी सर्वखाप, सिवाच खाप पंचायत व पंघाल खाप के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया। अंकित ने 25 किलोमीटर पैदल चलकर पाकिस्तान एक युवती की मदद की थी।

नेहरा खाप के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप नेहरा, चौबीसी खाप से महासचिव मास्टर रामफल राठी, सिवाच खाप से राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण बडाली, हिसार जिले के नेहरा खाप प्रधान महेंद्र नेहरा व पूर्व सरपंच आशीष फरमाणा ने अंकित नेहरा के इस कदम की सरहाना की और कहा कि यह हमारी संस्कृति व संस्कार हैं जो अंकित ने साबित करके दिखाया। संदीप नेहरा का कहना है कि इस मामले में दीपेंद्र हुड्डा के प्रयास भी सरहानीय रहे।उन्होंने कहा कि अभी बाकी बचे भारतीय छात्रों के लिए जो मदद की जरूरत होगी उन्हें मुहैया करवाई जाएगी।इस दौरान महम पहुंचे अंकित नेहरा ने यूक्रेन की हालत पर विचार प्रकट किए।उन्होंने बताया कि पाकिस्तान एम्बैसी ने उनकी काफी सरहाना की और भोजन करवाया।अंकित ने भारत -पाकिस्तान के रिश्तों में मिठास घोला है।अंकित यूक्रेन की राजधानी कीवी में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे।उनका कहना है फिलहाल उनका भविष्य अंधकारमय है।उन्होंने बताया अभी काफी संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन व अन्य देशों में फंसे हुए हैं।उन्होंने बताया कि नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा व हिसार जिले के नेहरा खाप के अध्यक्ष महेंद्र नेहरा व दीपेंद्र हुड्डा के मदद के प्रयास सरहाना है| इस अवसर पर कृष्ण नेहरा, राहुल, धीरेन्द्र नेहरा, , प्रदीप बेरवाल, मोनू मलिक, सतीश सैनी, संदीप पंघाल, वीरेन्द्र पंघाल, राजकुमार नेहरा, पवन राठी आदि उपस्थित रहे| (विज्ञप्ति)

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *