महम पुलिस को दी गई शिकायत
अज्ञात चोरों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
महम
चोर भगवान के मंदिरों को भी नहीं बख्श रहे। बीती रात को महम के वार्ड नम्बर नौ स्थित राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। इस संबंध में मंदिर निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र राधा चरण ने महम पुलिस को शिकायत दी है।
योगेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि गुरुवार को रात को वह हर रोज की तरह मंदिर को बंद करके सोया था। सुबह उठा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोर मंदिर से मंदिर के दानपात्र के साथ चांदी की चरण पादुका तथा चांदी का छत्र का भी ले गए।
महम पुलिस ने इस संबंध में योगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews