महम पुलिस चौकी में किया गया मामला दर्ज
महम
एक शातिर चोर ने बैंक के अंदर ही एक व्यक्ति की जेब से 9500 रुपए चुरा लिए। हालांकि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस आरोपी को तलाशने मंे जुटी है। वारदात के समय आरोपी मुंह पर कपड़ा ढके हुए दिख रहा है।
गांव भैणीचंद्रपाल सतबीर पुत्र इंद्र सिंह ने महम पुलिस को बयान दिया है कि वह शनिवार को महम के एसबीआई बैंक आया था। उसने 10 हजार रुपए निकलवाए थे। पैसे कमीज की जेब में डालने के बाद वह मशीन पर पासबुक पूरी करवाने लगा।
इस बीच उसका ध्यान मशीन में हो गया। तभी पीछे खड़े आरोपी ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए। उसकी जेब में दस हजार में से पांच सौ रूपए का एक नोट बचा मिला। बाकी पैसे चुरा लिए गए।
सतबीर ने तुरंत इस संबंध में बैंक के मैनेजर का सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। आरोपी मुंह पर कपड़ा लगाए दिख रहा है। पुलिस ने सतबीर के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर)