कुपोषित और आंखे खराब भी मिली बच्चों की
- सामान्य अस्पताल की टीम ने किया स्कूली बच्चों का हेल्थ चेकअप
सामान्य अस्पताल महम की टीम द्वारा राजकीय प्राइमरी विद्यालय इमलीगढ़ में पढ़ रहे विद्यार्थियो का हेल्थ चेक अप किया। डॉ प्रवीन कुमार ने बताया की चेकअप के दौरान 2 विद्यार्थियो के दिल में छेद के लक्षण मिले हैं। इन बच्चों को आगे तुरंत इलाज की जरुरत है।
जांच के दौरान 30 बच्चों के दांत खराब मिले, 28 बच्चों में आंखों में दिक्कत तथा 20 बच्चे एनीमिया के शिकार मिले।
सभी बच्चों को बिमारी अनुसार कार्ड बनाकर उन्हे अभिभावकों सहित सामान्य अस्पताल महम में सोमवार को बुलाया गया है। जहां से उनका उपचार शुरु किया जाएगा।
छेद के लक्षण वाले बच्चों को पीजीआई में इलाज की सलाह दी जाएगी।चेकअप कैंप टीम में फार्मासिस्ट मोनिका व एएनएम गीता शामिल थी।विद्यालय की ओर से सभी स्टाफ सदस्यों ने इनका सहयोग किया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews