मुखबिर खास की सूचना पर महम पुलिस ने दबोचा आरोपी को
महम पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। गांव फरमाणा से गांव जुलाना के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक मेजर पुत्र शमशेर से एक किलो 5 ग्राम सुल्फा/ चरस बरामद हुआ है। युवक चरस बेचने की फिराक में था।
महम पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि गांव जुलाना का एक युवक मेजर पुत्र शमशेर गांव फरमाणा में चरस बेचने आने वाला है। फौरी तौर पर रेड की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है।
पुलिस ने इस सम्बन्ध में एक टीम का गठन कर नाकेबंदी की। सूचना के आधार पर फरमाणा-भैणीमातो
रोड पर फरमाणा की ओर से एक युवक मोटरसाइकिल न. एचआर-31पी-7387 पर आते युवक को रोका गया। उसने अपना नाम मेजर पुत्र शमशेर बताया। उसके पास चरस होने का शक होने पर उसकी सहमति से उसकी तलाशी राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में ली गई। सिचाई विभाग के एसडीओ अश्विन कुमार की मौजूदगी में ली तलाशी में आरोपी युवक के कब्जे से चरस बरामद हुई। तौलने पर जिसका वजन 1 किलो 5 ग्राम पाया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध के तहत मामला दर्ज कर लिया है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews