किसानों के बयान पर महम पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
महम क्षेत्र में सोलर प्लेटें चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। बीती रात को दो खेतों में सोलर प्लेटें चोरी की वारदातें हुई। गांव फरमाणा व भैणीचंद्रपाल के खेतों से अज्ञात चोरों ने 33 सोलर प्लेटें चुरा ली। संबंधित किसानों के बयान पर महम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गांव फरमाणा की फरमाणा खास पंचायत के किसान मनोज पुत्र शेर सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि उसने अपने खेत में ट्यूबवैल के लिए 18 सोलर प्लेटें लगा रखी थी। बुधवार की सुबह जाकर देखा तो खेत से प्लेंटे गायब मिली। अज्ञात चोर इन प्लेटों को चुरा ले गए।
भैणीचंद्रपाल से 15 सोलर प्लेटें चोरी
गांव भैणीचंद्रपाल के किसान राजकुमार पुत्र भजे राम ने शिकायत दी है कि उसके खेत से बीती रात को 15 सोलर प्लेटें चोरी हो गई।
लगातार हो रही सोलर प्लेट चोरी की वारदातों के चलते लग रहा है कि महम क्षेत्र में सोलर प्लेट चोर गिरोह सक्रिय है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews