घर के काम से लाखनमाजरा गया था युवक
महम
लाखनमाजरा में हुए सड़क हादसे में बलंभा के एक युवक की मौत होे गई। युवक घर के काम से अपने गांव से लाखनमाजरा गया था। उसकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
मृतक जगदीप पुत्र फूल सिंह के भाई संदीप ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। संदीप ने कहा है कि उसका भाई किसी काम से बुलेट मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-15सी-6209 पर गांव बलंभा से लाखनमाजरा गया। उसके मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जगदीप में इस हादसे में मौत हो गई। लाखनमाजरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)