धनाना से रोहतक जा रहा था युवक
महम
महम-रोहतक हाईवे पर बलंभा मोड़ के पास हुए एक हादसे में गांव धनाना के एक युवक की मौत हो गई। युवक स्कूटी पर रोहतक जा रहा था। उसकी स्कूटी को एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी।
इस संबंध में महम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बहुजमालपुर निवासी मनोज पुत्र रामफल ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। मनोज ने कहा है कि उसका रिश्तेदार धनाना निवासी कृष्ण पुत्र प्रेम ंिसह अपनी स्कूटी नम्बर एचआर-16वी-8945 से धनाना से रोहतक जा रहा था। महम-रोहतक हाईवे पर बलंभा मोड़ पर उसकी स्कूटी को एक पिकअप गाड़ी नम्बर एचआर-69डी-5016 ने टक्कर मार दी।
कृष्ण को इलाज के लिए सिविल अस्पताल महम लाया गया। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। रोहतक ले जाते समय रास्ते में ही हादसे में लगी चोटों के कारण कृष्ण की मौत हो गई। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews