हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने किया तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार
महम
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड हिसार की टीम ने महम में तीन युवकों को अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक किलो 480 ग्राम अफीम बरामद की गई गई है। अफीम की कीमत ढ़ाई लाख रूपए आंकी गई है। महम थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड हिसार की टीम नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए महम में तैनात थी। टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर महम के पुराने बस स्टैंड पर नाकेबंदी की।
इसी दौरान रोहतक की तरफ से एक टाटा टियगो गाड़ी नम्बर एचआर-20एके-0539 को रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया गया। गाड़ी में सवार युवकों ने गाड़ी को वापिस भगा लिया। तैनात टीम ने उनका पीछा किया तथा गोहाना चौक के पास गाड़ी आगे अड़ा कर उन्हें रोका तथा उन्हें काबू किया गया।
जानकारी लेने पर बताया गया कि गाड़ी को इंद्रा कालोनी, हिसार निवासी नीरज पुत्र विनोद चला रहा था। जबकि गाड़ी में सवार अन्य दो युवकों के नाम बडवाली ढाणी, हिसार निवासी अशोक पुत्र हवा सिंह तथा कैमरी रोड़, हिसार निवासी विनय पुत्र धर्म सिंह थे।
तीनों युवकों की मांग पर उनकी तलाशी राजपत्रित अधिकारी डीएसपी हिसार प्रदीप कुमार की मौजूदगी में ली गई।
तलाशी के दौरान उनकी कार की डिग्गी से एक अफीम बरामद हुई। अफीम का वजन एक किलो 480 ग्राम पाया गया।
महम थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews