सीसर गांव के शिक्षण संस्थान में चल रही है इगनू की परीक्षा
महम, 7 जुलाई
महम चौबीसी के गांव सीसर खास के एक शिक्षण संस्थान में जम्मू एंड काश्मीर के विद्यार्थियांे के स्थान भिवानी के एक गांव के युवक परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं। परीक्षा केंद्र के अधीक्षक अनिल कुमार ने इस संबंध में महम पुलिस को शिकायत दी है। अनिल कुमार ने कहा है कि सत्या साईंस एंड मैडिकल सोशल वैल्फेयर एजुकेशन सोसायटी सीसर खास संस्थान में इगनू का परीक्षा केंद्र है। इस परीक्षा कंेद्र में बीए द्वितीय वर्ष ईएसओ-2 की परीक्षा चल रही थी।
इस परीक्षा में जम्मू काश्मीर की तहसील उदमपुर के गांव जगानू निवासी परीक्षार्थी अमित पुत्र सत्यनारायण के स्थान पर नौरंगाबाद भिवानी का हरकेश पुत्र राजेश परीक्षा दे रहा था। इसी प्रकार जम्मू काश्मीर के ही हीरानगर कठुआ के गांव ठाकुरपुरा के अनिल पुत्र सत्यनारायण के स्थान पर नौरंगाबाद भिवानी का साहिल पुत्र सतीश परीक्षा देता हुआ पाया गया।
हरकेश तथा सतीश को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews