कथित चोर के नाम सहित महम थाने में हुआ मामला दर्ज

महम, 6 जुलाई (इंदु दहिया)
बढ़ती आपराधिक वारदातों के चलते गांवों में भी अब ग्रामीण सीसीटीवी कैमरों लगवाने लगे हैं। इनका फायदा भी हो रहा है। ऐसे ही गांव फरमाणा में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के कारण गांव के एक टावर की बैटरी सैल चोरी करके ले जाते आरोपी की पहचान हो गई। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की गाड़ी कैद हो गई। इस संबंध में महम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
गांव सांघी के राहुल पुत्र सुरेश ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि वह आरएस सिक्योरिटी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत है। आरएस सिक्योरिटी इंडस कम्पनी के टावरों की सुरक्षा करती है। गांव फरमाणा खास में जयभगवान पुत्र करण सिंह के प्लाट में इंडस कंपनी का टावर लगा हुआ है। दोपहर लगभग 12 बजे टावर का शैल्टर तोड़ कर 24 बैटरी सैल एचबीएल कंपनी 600 एएच चोरी हो गए। राहुल ने बताया कि पास ही गली में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। इस कैमरे में लगभग चोरी की वारदात के समय ही एक सफेद सकार्पियों गाड़ी कैद हो गई। राहुल का कहना है कि उनके तथ्य से मालूम हुआ कि यह गाड़ी जिला कैथल के गांव पोली निवासी विनय पुत्र शीलक राम की है। विनय पर पहले भी टावर के सैल चोरी करने के आरोप हैं। उस पर इस संबंध में मामला दर्ज भी हुआ है। इस गाड़ी में बैटर सैल दिखाई देने की बात भी कही गई है।
महम पुलिस ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *