योग को बताया शरीर और बुद्धि के लिए श्रेष्ठ
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाणा में आर्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा कन्याओं को योगासन का अभ्यास करवाया गया। बताया गया कि शरीर स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए, बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए व अपने बौद्धिक स्तर को ऊंचा बनाने के लिए नियमित योग आसन आवश्यक है।
डा. राजेश आर्य ने बताया कि योगा में नैशनल गोल्ड मैडलिस्ट बहन राजकुमारी आर्या बोहर ने विद्यालय में बच्चों को योग, आसन, प्राणायाम के बारें में विस्तार से बताया व आने वाली 6 जून से 12 जून को इन्र्दवेश विद्यापीठ आश्रम टिटोली में कन्या चरित्र निर्माण एवं योग में आने का निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान नफेसिह आर्य, डा. राजेश आर्य, समाज सेवी महावीर सिंह साहरण, मनोज पहलवान, जयपाल आर्य, प्राचार्य नसीब सिंह, शिक्षकगण व छात्राएं मौजूद रही। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews