विद्यार्थियों, उपस्थित माताओं व स्टाफ ने लिया आनंद
महम के सहीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘मदर्स डे’ धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में कहा गया मदर्स डे साल का खास दिन होता है, जो भारत की सभी माताओं के लिए समर्पित होता है। इस दुनिया में मां एकमात्र ऐसी इंसान होती है, जो हमें कभी अकेला नहीं छोड़ती और अपनी जिम्मेदारियों को लगातार बिन रुके और बिना थके निभाती है। कहा गया-
‘पूछता है कोई मुझसे, मोहब्बत बची है कहां।
मुस्कुरा देता हूं और याद आ जाती है मां।’
माताओं के लिए हुई प्रतियोगिताएं
स्कूल में माताओं के लिए म्यूजिकल चेयर कंपटीशन. डांस कंपटीशन. जलेबी ईटिंग कंपटीशन. बैलून कंपटीशन व पेस्ट्री ईटिंग कंपटीशन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल में उपस्थित माताओं ने इन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया व भरपूर आनंद उठाया।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी, द्वितीय स्थान पर सुनीता तथा तृतीय स्थान पर दीपिका रही।
बलून कंपटीशन में मीनाक्षी प्रथम मीनू द्वितीय तथा सुनीता तृतीय स्थान पर रही।
प्योर वाटर कंपटीशन में प्रियंका प्रथम मनीषा द्वितीय तथा अनीता तृतीय स्थान पर रही।
पेस्ट्री ईटिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी द्वितीय स्थान पर रंजना तथा तृतीय स्थान पर प्रीति रही। विजेता प्रतिभागी माताओं को डायरेक्टर पिंकी बल्हारा व प्राचार्य वीरेंद्र बामल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि कौन कहता है कि औरत का कोई घर नहीं होता मैं तो कहता हूं कि औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता।
डायरेक्टर पिंकी बल्हारा ने भी इस मौके पर मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा-
मंगल यह मन्नत, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद, फिर वही मां मिले।
जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर मानी गई है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews