महिला सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज
महम, 14 मार्च
महम के वार्ड 15 में गुरुद्वारा के पास एक डेयरी के वर्कर पर हमला किया गया है। डेयरी वर्कर की लात घूसों से पिटाई की गई है तथा उस पर नुकीले हथियार से वार किया गया। इस संबंध में डेयरी मालिक ने महम पुलिस थाने में शिकायत दी है।
डेयरी मालिक राकेश पुत्र गुलाब चंद ने कहा है कि उसकी बड़े गुरुद्वारे के पास भैंसों की डेयरी है। उसकी डेयरी में गांव तालू का मूल निवासी राजू पुत्र अशरफी काम करता है। राजू डेयरी में भैंसों को चारा आदि डाल रहा था। तभी सामने वाली डेयरी की मालकिन बबली पत्नी सुंदर सिंह तथा उसके पुत्र मोहित ने आकर राजू पर हमला कर दिया। राजू पर किसी नुकील हथियार से वार किया गया। उस पर लातू व घुंसे भी बरसाए गए। उसके मुंह से खून निकलने लगा। इस बीच आरोपी बबली के पति सुंदर सिंह व उसका दूसरा बेटा सोनू भी आ गया था।
शिकायतकर्ता राकेश का कहना है कि इस वाकया को उसका बेटा सागर देख रहा था। उसने इस संबंध में पुलिस को फोन किया। पुलिस आने की जानकारी मिलने पर आरोपी बबली, उसका पति सुंदर सिंह तथा दोनों बेटे मोहित व सोनू मौके से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने राजू को जान से मारने की धमकी भी दी।
राजू को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल महम लाया गया। इस संबंध में महम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews