हिसार से पीजीआई जा रही थी एंबूलैंस
मदीना रेडियो स्टेशन के पास हुआ हादसा
महम, 14 मार्च
नेशनल हाईवे पर मदीना रेडियो स्टेशन के पास हुए एक सड़क हादसे में एक एंबूलैंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबूलैंस में सवार मरीज की मौत हो गई। अन्य को चोटें आई।
गांव बीबीपुर जिला जींद निवासी प्रदीप पुत्र रामविचार ने इस संबंध में बहुअकबरपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। प्रदीप ने कहा है कि वाल्मीकि बस्ती हनुमान गेट भिवानी निवासी उसके साले सुमित की तबीयत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए एंबूलैंस नम्बर एचआर-61डी-7840 में इलाज के लिए जिंदल हस्पताल हिसार लाया गया था। हिसार से सुमित को पीजीआई रोहतक के लिए रैफर कर दिया गया। भिवानी से ही आई इसी एंबूलैंस में सुमित को पीजीआई रोहतक ले जाया जा रहा था। एंबूलैंस में मरीज के साथ प्रदीप के अतिरिक्त सुमित की पत्नी सोनिया, दादी शांति देवी, सरोज पत्नी लक्ष्मण व अनिकेत पुत्र सुरजीत वासियान भिवानी भी थे।
प्रदीप का कहना है कि हाईवे पर मदीना रेडियो स्टेशन के पास उनकी एंबूलैंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी को चोटें आई। उन्हें पीजीआई रोहतक ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। हादसे में आई चोटों के कारण सुमित की मृत्यु हो गई।
इस संबंध में बहुअकबरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews