लाखनमाजरा पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम, 17 मई
महम विधानसभा के गांव बैंसी में एक महिला ने अपने उपर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने कहा है उसने आरोपियों को उसके घेर में लगे पेड़ को काटने से रोका था। लाखनमाजरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
महिला निर्मला पत्नी सतीश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति काम के लिए महम गया हुआ था। घर पर वह अपनी बेटी वर्षा के साथ थी। निर्मला को पता चला कि पड़ोसी संदीप व दीपक तथा उनकी मां कमला देवी उसके घेर में खड़े पेड़ को काट रहे हैं। निर्मला ने उन्हें पेड़ काटने से रोका। निर्मला का आरोप है कि संदीप, दीपक तथा कमला ने उसकी थापी तथा डंडो से पिटाई की। पड़ोसियों ने उसे छुड़ाया तथा उसकी बेटी ने पुलिस को कॉल किया। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews