दुकानदारों ने दी पुलिस को शिकायत
महम, 17 मई
महम शहर के मेन बाजार के आजाद चौक पर स्थित दो दुकानों को एक ही रात में चोरों ने निशाना बनाया है। दोनों दुकानें आमने सामने हैं। महम पुलिस ने इस संबंध में दुकानदारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
आजाद चौक पर छोटा बाजार में किरयाणा की दुकान के मालिक जोगेंद्र पुत्र कन्हैया लाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसने सुबह आकर अपनी दुकान खोली तो दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान का उपर का शटर टूटा हुआ पाया गया। दुकान में लगे कैमरों का डीवीआर भी नहीं मिला। जोगेंद्र ने बताया कि दुकान से नौ हजार रूपए नकद तथा लगभग 16 हजार रूपए का सामान चोरी हुआ है।
इसके अतिरिक्त जोगेंद्र के सामने वाली दुकान मां दुर्गा ब्यूटी पार्लर में भी इसी अंदाज में चोरी हुई है। दुकान के मालिक सोनू पुत्र सत्यनारायण निवासी निंदाना निगरी के अनुसार चोरों ने दुकान के उपर का रोशनदान तोड़ा है। दुकान से 22 हजार रूपए नकद तथा अन्य समान चोरी हुआ है। इस दुकान से भी लगभग 25 हजार रूपए की कुल चोरी हुई है। महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews