लावारिश खड़े कैंटर से बरामद की अग्रेजी शराब
कैंटर में बना था विशेष स्थान, जिसमें रखी थी शराब
पुलिस कर रही है मामले की जांच
चालक नहीं मिला मौके पर
महम में महम-भैणीमातो सड़क मार्ग पर एक लावारिश खड़े कैंटर से अंग्रेजी शराब की बोतलों की पेटियां मिली हैं। पेटियों की संख्या लगभग एक सौ पचास बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब को जब्त कर लिया है तथा कार्रवाई शुरु कर दी है।
कैंटर नम्बर डीएल1एम-6646 भैणीमातो मार्ग पर एक इंटर लॉक ईंटे बनाने वाले प्लांट के पास खड़ा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां रेड की तो कैंटर से अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। कैंटर का चालक मौके से फरार था। जानकारी मिली है कि कैंटर में अस्थायी टॉयलट जैसा स्थान बना रखा था, जिसमें शराब रखी हुई थी।
इस संंबंध में पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। शराब की पेटियों की गिनती की जा रही है। फिलहाल शराब मालिक या कैंटर चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। जांच के बाद शीघ्र ही इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।