आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
महम, 8 दिसंबर
आम आदमी पार्टी नेता विकास नहरा ने कहा है कि दिल्ली एमसीडी चुनावों में रिकार्ड जीत ने अन्य पार्टियों की नींद उड़ा दी है। देश का आम आदमी जाग चुका है। अब लोग तय कर चुके हैं कि झूठ, फरेब, भ्रष्ट्राचार और जात-पात की राजनीति करने वाली पार्टियों व नेताआंे का अस्तित्व खात्मे ही ओर है। एमसीडी चुनावों की तरह हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी की जीत होगी।
एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। मिठाइयां बांटी तथा एक दूसरे को बधाई दी। विकास नहरा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। एमसीडी चुनावों में पार्टी की जीत ने कार्यकर्ताआंे के हौंसले बढ़ा दिए हैं। एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की 134 सीटों पर जीत एक ऐतिहासिक जीत है। विकास नहरा ने इन दिनों महम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके घर जाकर उनसे मुलाकात करने का अभियान भी चलाया हुआ है।
विकास नहरा के साथ राहुल मलिक, अमित राठी बलंभा, भिडा पहलवान, सुरेश नहरा, सोनू पंडित तथा चौकू राठी आदि भी थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews