खरकड़ा ने महम में अपने कार्यालय में की प्रेसवार्ता
महम 6 दिसम्बर
भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा ने महम के विधायक बलराज कुंडू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खरकड़ा ने महम में अपने कार्यालय में की प्रेसवार्ता में कहा है कि विधायक के भाई को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है उस एफआईआर में मुख्य आरोपी और पहला नाम विधायक बलराज कुंडू का है।
खरखड़ा ने कहा मध्य प्रदेश पुलिस ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर विधायक की गिरफ्तारी की इजाजत मांगी है। खरखड़ा ने कहा निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने विधायक पद की आड़ में लोगों से ठगी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कुछ समय पहले भी धनखड़ बंधुओं के दस करोड़ रुपए ठगे थे और उसी कारण धनखड़ बंधु की हार्टअटैक से मौत हो गई थी।
विधायक बलराज कुंडू हलके की वोटों को ठग कर विधायक बना थाए लेकिन काठ की हांडी बार.बार नहीं चढ़ती। नगर पालिका चुनाव में और पंचायत चुनाव में एक भी विधायक समर्थक जीतकर नहीं आया। महम की जनता ने विधायक को सबक सिखाने की ठान ली है। खरकड़ा ने आरोप लगाया कि विधायक ने हमेंद्र मीणा के साथ भी बदसलूकी की है।उन्होंने मीणा के साथ साथ दलित समाज को भी गाली दी है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews