गांव बलंभा में दादा राठी खेड़ा की याद में हुए भंडारे में पहुंचे भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा
महम, 2 जनवरी
भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा ने कहा है कि गांव की मान-मर्यादा उसके लिए सर्वोपरी है। बुजुर्गों ने जो पगड़ी उनके सिर पर रखी है, उसे कभी भी नहीं झूकने दंेगे। वे हमेशा ग्रामीण के बीच रहे हैं और आगे भी ग्रामीणों के बीच ही रहेंगे। शमशेर खरकड़ा गांव बलंभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
बलंभा में दादा राठी खेड़ा की याद में हुए भंडारे में पहुंचे शमशेर खरकड़ा ने कहा कि बलंभा उनका बड़ा गांव हैं। इस गांव से उन्हें हमेशा घर जैसा प्यार व स्नेह मिला है। वे जब भी इस गांव में आकर बुजुर्गों, माताओं, बहनों, नौजवान साथियों व बच्चों से मिलते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि हमारी ग्रामीण परंपराएं आज भी समाज की श्रेष्ठ परंपराएं हैं। बलंभा गांव महात्माओं, पंचायती व्यक्तित्वों, शहीदों और खिलाड़ियों आदि की धरा है। इस गांव के महात्माओं की आज भी दूर-दूर तक मान्यता है। हमें इन मान्यताआंे को बनाए रखना है।
उन्होंने ग्रामीणों को एकजुट होकर रहने तथा अपने-पराए को समझ कर चलने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर बलंभा तपा के प्रधान भीम सिंह ने शमशेर सिंह को गांव तथा तपा की ओर से पगड़ी भेंट की। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु भी उपस्थित थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews