पूर्व प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने दिया प्रशिक्षण
महम, 2 जनवरी
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलानौर में सोमवार को सात दिवसीय एनएनएस शिविर आरम्भ हुआ। पहले दिन छात्राओं को सेल्फ डिसिप्लिन, समाज सेवा तथा प्राथमिक चिकित्सा के गुर सिखाए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना की विद्यालय प्रोग्राम ऑफिसर मधु ने बताया कि एनएसएस शिविर के पहले दिन विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता में भी योगदान दिया।
कर्मवीर सिंह ने स्वयंसेविकाओं को फर्स्ट ऐड तथा होम नर्सिंग के विषय में विस्तार से समझाया तथा विभिन्न परिस्थितियों में फर्स्ट ऐड देने का अभ्यास भी करवाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार की कैजुअलिटी होने पर किस प्रकार से प्राथमिक चिकित्सा दी जानी चाहिए। विद्यालय प्रवक्ता अलका मदान द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर सम्बोधन दिया गया।
विद्यालय प्राचार्य देवेंद्र कटारिया ने बताया कि एनएसएस शिविर में प्रदान की जाने वाली इस प्रकार की जानकारी से सभी छात्राएं लाभान्वित हो रही हैं। श्री कर्मबीर का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार विद्यालयों मे निस्वार्थ और निशुल्क फर्स्ट एड प्रशिक्षण एवं जानकारी देकर वे समाजसेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews