स्वांग कलाकार जो कि हरियाणा के शेक्सपियर या कालीदासके नाम से जाने जाते हैं?
1. हाली पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) हरियाणा उर्दू अकादमी
(b) संस्कृत अकादमी
(c) हरियाणा पंजाब साहित्य अकादमी
(d) इनमें से कोई नहीं
2.बीर बारा वन्यजीव अभ्यारण्य हरियाणा के किस जिले में है?
(a) जींद
(b) यमुनानगर
(c) झज्जर
(d) सिरसा
3. गलत युम को पहचानिए:
(a) एम.डी. विश्वविद्यालय- कुरुक्षेत्र
(b) गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय- हिसार
(c) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय- सिरसा
(d) चौधरी चरणसिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय-हिसार
4. चंडीगढ़ शहर का प्रधान आर्किटेक्ट कौन था?
(a) मोहिंदर लांबा
(b) जे.सी. शर्मा
(c) ली. कार्बुसियर
(d) जे.एल. नेहरू(c)
5. स्वांग कलाकार जो कि हरियाणा के शेक्सपियर या कालीदास के नाम से जाने जाते हैं,
(a) पं. दीप चंद
(b) पं. गोविंद राम
(c) राव तुला राम
(d) पं. नेमी चंद
Answer Key:- 1- A, 2- A, 3- A, 4- C, 5- A
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews