स्वर्ण पदक जीत कर लौटी हैं रीतिका व तन्नू
महम
नेशनल कुश्ती चैंपीयनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रीतिका कटारिया तथा हंगरी में हुई विश्व कुश्ती चैंपीयनशिप विजेता तन्नू मलिक का शनिवार को गांव में अभिनंदन किया गया। रीतिका गांव मोखरा के मदर इंिडया वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा है। दोनों पहलवानों को कलानौर मोड़ से गांव तक शोभायात्रा के रूप में लाया गया। ग्रामीणों ने अपनी लाड़ली पहलवान को आशीर्वाद दिया। पहलवानों की शोभायात्रा गांव सैंपल व कलिंगा होती हुई मोखरा पहुंची।
मदर इंडिया स्कूल के प्राचार्य राजबीर सिंह ने बताया कि अभिनंदन समारोह मोखरा स्कूल के प्रांगण में किया गया। पहलवानों को फूल मालाओं के साथ-साथ नोटों की मालाएं भी भेंट की गई। स्कूल की मैनेजमैंट कमेटी ने दोनों पहलवानों को 5100-5100 रुपए भी भेंट किए तथा पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
शोभा यात्रा में रामफल शास्त्री, बिजेंद्र आचार्य, जोरा पहलवान, संजय पहलवान, नरेंद्र पहलवान, मंजीत, संदीप व ऋषि कुमार आदि भी शामिल रहे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews