हरियाणा को ’हरियल’ नाम किस विद्वान ने दिया था?
1. 1814 ई. में जींद में विद्रोह हुआ था। इस विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) प्रताभ सिंह
(b) नूर मोहम्मद
(c) जोधा सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
2. 1843 में कैथल में विद्रोह हुआ था। इस विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) गुलाम सिंह
(b) साहिब कौर
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3 हरियाणा को ’हरियल’ नाम किस विद्वान ने दिया था?
(a) डा. युद्ध प्रकाश
(b) यदुनाथ सरकार
(c) डा. एचआर गुप्ता
(d) महाराज कृष्ण
4. ’हादी-ए-हरियाणा’ की उपाधि हरियाणा के किस सूफ़ी को दी गई थी?
(a) सैयद गुलाम हुसैन ’महमी’
(b) शाह मीरां भीख
(c) बद्दरूद्दीन कादरी
(d) मोहम्मद रमजान ’महमी’
5. हरियाणा का ’जाॅन मिल्टन’ किस लोक कवि को कहा जाता है?
(a) लख्मीचंद
(b) धनपत सिंह
(c) दयाचंद मायना
(d) पंडित मांगेराम
सौजन्य से
Answer Key: 1(a). 2(c). 3(b). 4(d).5(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews