जजपा के प्रदेश महासचिव हरज्ञान ने किया उदघाटन
गांव खरैंटी में पिछले कई सालों से किसान शुगर मिल के लिए गन्ना तोलने के लिए कांटे की मांग करते आ रहे हैं। आखिर इस गांव में शुगर मिल का गन्ना तौल कांटा स्थापित कर दिया गया। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव हरज्ञान ठेकेदार गन्ना तौल कांटे का उद्घाटन किया। गांव के पूर्व सरपंच होशियार सिंह व जगबीर सिंह का कहना है कि गांव खरैंटी के किसानों को गन्ना तोलने के लिए आस-पास के गावों में जाना पडता था।ग्रामीण गांव में कांटा लगवाने के लिए पिछले कई सालों से मांग करते आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि इस कार्य में जजपा के प्रदेश महासचिव ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनकी इस मांग को पूरा करवाने में मुख्य भूमिका निभाई इै
हरज्ञान ठेकेदार ने कहा कि अब गांव के किसानों को तोल के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा। ठेकेदार ने गांव की एक गली निर्माण के कार्य का भी शुभारंभ किया। कहा कि जजपा अपने चुनावी वादों को धीरे –धीरे पूरा कर रही है।उन्होंने ग्रामीणों को जजपा द्वारा 9 दिसम्बर को झज्जर में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस में पहुंचने के लिए न्यौता भी दिया।इस अवसर पर दिलबाग सिंह,महाबीर सिंह, बलबीर, सुरेश, भगतसिंह, रणधीर, कप्तान, जगबीर, कृष्ण, सोनू,वेदप्रकाश,जगदीश,आजाद व सतबीर आदि उपस्थित थे।
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews