सल्बाई की संधि किस युद्ध से संबंधित है?
1. किस अभिलेख में कहा गया है कि हरियाणा की राजघानी दिल्ली थी?
(a) अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में
(b) दिल्ली महरौला से प्राप्त अभिलेख में
(c) अम्बाला से प्राप्त अभिलेख में
(d) लाडनू, राजस्थान से प्राप्त अभिलेख में
2. खरोंष्ठी लिपि में अंकित अभिलेख कहां से मिला था?
(a) रोहतक से
(b) करनाल से
(c) सिरसा से
(d) हिसार से
3. महाबीर ’जैन’ धर्म के कौन से तीर्थकर थे?
(a) 24वें
(b) 12वें
(c) 17वें
(d) 20 वें
4. खुजराहों के मंदिरों का निर्माण किन शासकों द्वारा किया गया था?
(a) चालुक्य शासकों द्वारा
b() चोल शासकों द्वारा
(c) चंदेल शासकों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
5. सल्बाई की संधि किस युद्ध से संबंधित है?
(a) प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध से
(b) द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध से
(c) प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध से
(d) द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध से
Answer key- 1. (d), 2. (b), 3. (a), 4. (c), 5.(c)
Source-गूगल, समाचार पत्र तथा GK Books आदि
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
प्रतिदिन हर सुबह सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न जानने के लिए डाऊनलोड करें 24c न्यूज ऐप
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews