सीसवाल संस्कृति किस जिले में फैली थी?
1. हरियाणा के स्वांग थियेटर के संस्थापक है-
(a) दीप चंद बहमन
(b) किशन लाल भट्ट (भाट)
(c) अली बक्श
(d) पंडित लक्ष्मी चंद
2. पूर्व – हड़प्पा स्थलों की निम्न में से किसकी खुदाई में राजा का मुकुट खोजा गया?
(a) बनावाली
(b) राखीगढ़ी
(c) कुणाल
(d) अग्रोहा
3. 1845 में लाडवा विद्रोह का लीडर कौन था?
(a) जोधासिंह
(b) अजीत सिंह
(c) जोबित खाँ
(d) प्रताप सिंह
4. निम्न में से कौन सा नृत्य रूप प्रश्नोत्तर रूप में होता है-
(a) फाग
(b) धमाल
(c) लूर
(d) झूमर
5. सीसवाल संस्कृति किस जिले में फैली थी?
(a) हिसार
(b) अम्बाला
(c) झज्जर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer Key:- 1- B, 2- C, 3- B, 4- C, 5- A
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews