हरियाणा में 1857 की क्रांति की शुरूआत कहां से हुई थी?
1. मराठे दिल्ली कब आए?
(a) 1780
(b) 1760
(c) 1750
(d) 1766
2. अब्राहिम लोदी एवं बाबर के बीच पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था?
(a) 1576
(b) 1550
(c) 1526
(d) 1545
3. भारत में होम रूल की शुरुआत एनी बसेंट और बालगंगाधर तिलक ने कब की थी?
(a) 1916
(b) 1905
(c) 1910
(d) 1907
4. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन कब आरंभ किया था?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1915
(d) 1925
5. हरियाणा में 1857 की क्रांति की शुरूआत कहां से हुई थी?
(a) रोहतक
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) अम्बाला
सौजन्य से
Answer Key: 1(c). 2(c). 3(a). 4(b).5(d)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews