ग्रामीणों की मान्यता है उनके गांव में अब पशुओं मे बीमारी नहीं आएगी
महम
गांव भैणीचंद्रपाल में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए किया 24 घंटे के बंद का अनुष्ठान श्रद्धा विश्वास और शांति से संपन्न हो गया। आज शाम छह बजे तक गांव की सीमाएं पूरी तरह सील रखी गई। किसी के भी गांव में आने या गांव से जाने पर पूर्ण पाबंदी रही। ग्रामीणों ने पूरी तरह गांव द्वारा निर्धारित किए गए इस नियम का पालन किया।
आज दिन भर खीर के प्रसाद का वितरण हुआ। लगभग तीन घंटे तक हवन यज्ञ चला। पूरे गांव में हवन सामग्री की धूमणी दी गई। ग्रामीणों ने इस दौरान चूल्हा नहीं जलाया। जरूरत पड़ने पर पहले से ही तैयार मीठे भोजन को ग्रहण किया।
गांव में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा नहीं हुई।

गांव से गुजरने वाला सड़क मार्ग बंद रहा
गांव भैणीचंद्रपाल से गुजरने वाला सड़क मार्ग भी बंद रहा। यह मार्ग महम से जुलाना होते हुए जींद जाता है। इस रास्ते पर आने वाले ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया। इसके लिए ग्रामीणों की टीम तैनात थी। 24c न्यूज/ दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews