गांव की नेहरा ठोला पाना की चौपाल में लगाया गया शिविर
महम
गांव निंदाना की नेहरा ठोला पाना की चौपाल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। रोहतक के पोजीट्रान मल्टी स्पेशलिस्ट व कैंसर हाॅस्पीटल के सौजन्य से लगाए गए इस शिविर में 400 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। ग्रामीणों को दवाइयां भी निःशुल्क दी गई।
स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजक नेहरा खाप के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया कि शिविर में डा. योगेश, डा. विशाल, डा. अमन, डा. मुस्कान आदि डाक्टरों की टीम के 22 सदस्यों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की।
सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक लगे इस शिविर का ग्रामीणों ने खूब फायदा उठाया। बदलती जीवन शैली के कारण गांवों में भी बीमारियां फैलने लगी है। ऐसे में समय-समय पर ग्रामीणों के स्वस्थ्य की जांच होनी आवश्यक है। संदीप नेहरा ने बताया कि गांव में इस प्रकार शिविर नियमित रूप से लगाए जाएंगे। 24c न्यूज/ दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews