नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई हरियाणा के किस जिले में होती है?
- नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई हरियाणा के किस जिले में होती है?
(a) कैथल
(b) सिरसा
(c) फतेहाबाद
(d) भिवानी - फिरोजशाह तुगलग ने हरियाणा के किस जिले में नहरों का निर्माण करवाया था?
(a) फतेहाबाद
(b) हिसार
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं - भिवानी नहर जिसे हरियाणा के दूसरे राज्यपाल बीएन चक्रवर्ती के नाम से जाना जाता है। इसकी दो लिफ्ट नहरों का क्या नाम है?
(a) जुई नहर
(b) लोहारू नहर
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं - आर्यो का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) पशुपालन
(d) a तथा c दोनों - जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर एवं संस्थापक कौन थे?
(a) ऋषभ देव
(b) महाबीर
(c) पार्श्वनाथ
(d) इनमें से कोई नहीं
सौजन्य से
Answer Key: 1(a). 2(c). 3(c). 4(d).5(a)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews