भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे ?
1. पेट्रा शहर (लाल बलुआ पत्थर से बना) कहां स्थित है?
(a). जॉर्डन
(b). अमेरिका
(c). इंग्लैंड
(d). जर्मनी
2. भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे ?
(a). डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b). डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c). ज़ाकिर हुसैन
(d). वराह गिरी वेंकट
3. पहली हरियाणवी फ़िल्म का क्या नाम है?
(a). हरफूल सिंह जाट जुलानी
(b). धरती
(c). चन्द्रावल
(d). बहुरानी
4. हरियाणा सरकार ने कौशल विकास के लिए किस विश्वविद्यालय की स्थापना की है?
(a). महऋषि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
(b). चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी
(c). चौ. गुरु जंभेश्वर विश्विद्यालय, हिसार
(d). हरियाणा कौशल विश्वविद्यालय, गुरुग्राम
5. निम्नलिखित में से कौन सा कब्बडी खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार विजेता है/हैं?
(a). रमेश कुमार
(b). अनूप कुमार
(c). रमेश कुमार व अनूप कुमार दोनों
(d). इनमें से कोई नही
Answer key- 1. (a), 2. (c), 3. (b), 4. (d), 5.(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा। source-सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तकेें व संबंधित सामग्री
इसी प्रकार प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न जानने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/sto